हेमंत शर्मा,रायपुर। भारत मैट्रीमोनी साइट पर युवती ठगी का शिकार हुई है. एक युवक शादी का झांसा देकर युवती से 5 लाख रुपए की ठगी की है. युवती शादी के उद्देश्य से भारत मैट्रीमोनी में अपना बायोडाटा डालकर ऐप में रजिस्ट्रेशन कराई थी. उसी साइट के जरिये आरोपी से संपर्क हुआ था. मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार रायपुर के आम्रपाली सोसायटी निवासी एक युवती अपनी शादी के उद्देश्य से भारत मेट्रीमानी वेबसाइट पर अपना बायोडाटा डालकर रजिस्ट्रेशन कराई थी. 18 नवंबर 2020 को उसी साइट में रजिस्टर्ड एक डॉ. रिजुल आनंद से मैसेज पर बातचीत हुई. रिजुल ने अपने आप को डॉक्टर और गुजरात का रहना बताया था. फिर उसने पीड़िता के नंबर पर व्हाट्सएप के जरिये कॉल किया. दोनों की फोन पर बात होने बात होने लगी. बातचीत के दौरान आरोपी प्रार्थीया से शादी करने को तैयार था और वह रायपुर आकर उसके परिवार से मिलकर बात करने को कहता था. इन सब बातों की वजह से पीड़ित युवती उस पर विश्वास करने लगी. इसी दौरान 8 दिसम्बर 2020 को आरोपी ने प्रार्थीया को फोन कर बताया कि वह अपने डॉक्टरी पेशा की वजह से विदेश तुर्की जाने वाला है और अपना कुछ दस्तावेज एवं समान उसके पते पर भेज रहा है. जिसे विदेश से वापस आकर ले लेगा.

इसके दो दिन बात पीड़िता के पास एक अन्य मोबाइल नंबर धारक ने फोनकर बताया कि उसका एक पार्सल आया है. उनके निकासी के लिए 26 हजार 800 रुपए देना पड़ेगा. इसके लिए उसने अपना खाता नम्बर भी दिया. उस अकाउंट नंबर पर युवती ने उसी दिन पैसे डाल दिया. उसके एक दिन बाद फिर प्रार्थीया के मेल आईडी पर एक मेल आया कि पार्सल में फॉरेन करेंसी पाई गई है. जिस वजह से उसके बीमा के लिए 76 हजार 800 रुपये देना पड़ेगा. इसके बाद पीड़िता ने ठग के खाते में 76 हजार 800 रुपए डाल दिया. इस तरह अलग-अलग झांसा देकर ठगों ने प्रार्थीया से 5 लाख रुपये अपने खातों में जमा करवाए गए हैं. लगातार पैसे की मांग किये जाने पर पीड़ित युवती को भी ठगे जाने का एहसास हुआ जिसके बाद उसने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई.

मामले को लेकर साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू का कहना है कि राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में एक मेट्रीमानी साइट के माध्यम से ठगी का मामला सामने आया है. महिला द्वारा शादी के लिए बायोडाटा डाला गया था. उसे देखने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे संपर्क किया था और अपने आप को तुर्की जाना बताया था. तुर्की से लौटने के बाद इंडिया में शिफ्ट होना बताया. इसने पीड़िता से शादी करने की भी बात कही थी. इसी संबंध में उसने कुछ दिन बाद पीड़िता को फोनकर कहा कि उसका पार्सल दिल्ली एयरपोर्ट में रुका है. इसे छुड़ाने के लिए कस्टम चार्ज सहित कई अन्य चार्ज के नाम पर प्रार्थिया से 5 लाख रुपये खाते में जमा करवाए है.