सुशील सलाम,कांकेर। जिले के चारामा थाना क्षेत्र के कोटतरा में पुलिस को 5 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त करने में सफलता मिली है. मामले में दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने अवैध शराब को खेत में छुपा कर रखा था, जहां पुलिस ने दबिश देकर 117 पेटी गोवा शराब बरामद किया है.
कांकेर एसपी भोजराम पटेल मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उत्तर बस्तर कांकेर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा और गांजे के अवैध कारोबार में लगाम कसने के लिए कार्रवाई की जा रही है. बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोटतरा के आस-पास खेतों में काफी मात्रा में अवैध शराब डम्प किया गया है. जिसके बाद बताए स्थान पर घेराबंदी कर छापेमार कार्रवाई की गई.
पुलिस ने खेत से 117 पेटी गोवा शराब बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 5 लाख आंकी गई है. मामले में आरोपी कन्हैया लाल पिस्दा (27वर्ष) कोटतरा निवासी और सतीश पिस्दा (26 वर्ष) खाल्हेपारा कोटतरा निवासी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक स्कूटी भी बरामद हुआ है.
पुलिस दोनों आरोपी से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है. इस सफलता के बाद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पूरी टीम को बधाई दी.