शिवा यादव,ओडिशा. चुनाव अभियान में सर्चिंग के दौरान जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हो गए है. वहीं खबर है कि इस मुठभेड़ में नक्सली नेता रणदेब भी मारा गया है. जवानों को घटना स्थल से नक्सलियों का शव और हथियार भी बरामद हुआ है. इस घटना की पुष्टि एसपी जगमोहन मीणा ने की है.
मिली जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ ओडिशा के मलकानगिरी के भैजंगवाड़ा के जंगल में हुआ है. जवान सुबह सर्चिंग में निकले थे तभी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दिया. जिसके जवाबी कार्रवाई में जवानों के फायरिंग में नक्सली नेता रणदेब समेत 5 नक्सली मारे गए है. मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए है. वहीं घटना स्थल से 2 आईएनएसएएस राइफल 1 एसएलआर, 1 303 राइफल बरामद हुआ है.
बता दें कि यह इलाका आंध्रप्रदेश की सीमा से सटा हुआ है. बताया जा रहा है कि माओवादियों के कालीमेला दलम का मुखिया है नक्सली नेता रणदेब. फिलहाल अभी भी यह मुठभेड़ जारी है.