5 MBBS Student Died In Kerala Road Accident: केरल में हुए भीषण सड़क हादसे (Kerala accident) में पांच एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई है। हादसा केरल के अलाप्पुझा ज़िले की है। सभी छात्र TD Medical College में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र थे। जबकि बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

Takshak Nag: झारखंड में पहली बार तक्षक नाग का रेस्क्यू, उड़ने वाले इस सांप की जानिए खासियत, क्यों इसे कहते हैं ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट स्नेक’, कलयुग के आगमन से जुड़ा है रिश्ता

बताया गया कि इन छात्रों की कार की टक्कर एक केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के बस से हो गई थी। इस एक्सीडेंट में कार के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए। कार की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा। 

Bangladesh ISKCON: चिन्मय दास का केस लड़ने वाले वकील रामेन रॉय पर कट्टरपंथियों ने किया अटैक, ICU में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सोमवार की रात करीब 10 बजे हुआ था. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त एक घंटे से भारी बारिश हो रही थी। हादसे में कार पूरी तरह नष्ट हो गई। मृतक अलाप्पुझा के टीडी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे और एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया था।

Donald Trump Warned Hamas: डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी खुली धमकी, कहा- मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो तबाही-तबाही और सिर्फ तबाही होगा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की बस से सीधी टक्कर हुई। मोटर वाहन विभाग (MVD) अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण ये दुर्घटना हुई है। दुर्घटना के कारण नेशनल हाइवे पर यातायात जाम हो गया था। हालांकि, बाद में स्थिति कंट्रोल में आ गई।

IPS Officer Died: SDM के आईपीएस अधिकारी बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, आज से ही संभालने वाले थे डिप्टी एसपी का पद

लक्षद्वीप और केरल के रहने वाले थे छात्र 

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान देवनंदन, मुहम्मद इब्राहिम, आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन और मुहम्मद जब्बार के रूप में हुई है। इनमें से देवनंदन और इब्राहिम लक्षद्वीप के रहने वाले हैं, जबकि आयुष, श्रीदीप और जब्बार केरल ही रहने वाले थे। उनके परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दे गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H