चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल की हत्या के हाई प्रोफाइल मामले में दो शूटर्स सहित 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिससे कुल गिरफ्तारियां 9 हो गई हैं. जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्न शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के हरविंदर सिंह, गुरुग्राम के विकास मल्हा, अलवर (राजस्थान) के सचिन धौलिया, संगरूर (पंजाब) की मनजोत कौर और यादविंदर सिंह पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है.

कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नांगल

7 पिस्तौल और 3 वाहन बरामद

पुलिस ने इनके कब्जे से 5 विदेशी निर्मित .30 बोर पिस्तौल और 2 .315 देशी पिस्तौल सहित 7 पिस्तौल और 3 वाहन बरामद किए हैं. कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नांगल की 14 मार्च को जालंधर जिले के मल्लियां गांव में एक मैच के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एसएसपी ने कहा कि हरविंदर सिंह हत्या में मुख्य समन्वयक था, जिसने रसद सहायता भी प्रदान की थी. उन्होंने कहा कि हरियाणा के फरीदाबाद से पकड़ा गया मल्हे मुख्य शूटर था. जांच के दौरान उसने पंजाब में दो हत्या के मामलों में अपनी भूमिका कबूल की, जो पहले पुलिस को नहीं पता था.

ये भी पढ़ें: AN- 47 से AN-94 तक का सफर, भारत के गैंगस्टर्स कर रहे धड़ल्ले से इस्तेमाल, सिद्धू मूसेवाल की हत्या में भी हुआ यूज़, अंतरराष्ट्रीय रैकेट का हो सकता है हाथ

एसएसपी स्वप्न शर्मा ने दी जानकारी

एसएसपी स्वप्न शर्मा ने कहा कि धौलिया और मनजोत कौर को कौशल-दग्गर गिरोह के सदस्यों को पनाह देने और उन्हें सुरक्षित रास्ता मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 3 हफ्तों में पुलिस ने इस गिरोह द्वारा ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले 18 स्थानों की पहचान की है और छापेमारी की है और इस मामले में कई लोगों को नामित किया है. एसएसपी ने कहा कि पांचवां आरोपी यादविंदर सिंह, जो जुझार सिंह का करीबी सहयोगी है, गिरोह के सदस्यों के बीच मध्यस्थ के रूप में काम करता था.

इस साल 14 मार्च को हुई थी संदीप नांगल की हत्या

जालंधर जिले के मालियां गांव में 14 मार्च 2022 को एक मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. संदीप नांगल के सिर और सीने में कम से कम 20 गोलियां लगी थीं. वारदात का दिल दहला देने वाला वीडियो भी वायरल हुआ था. भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान संदीप शाहकोट के नंगल अंबियन गांव के रहने वाले थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. संदीप परिवार के साथ इंग्लैंड में बस गए थे.

ये भी पढ़ें: गैंग्स ऑफ पंजाब: आतंकवादी, ड्रग्स तस्कर और गैंगस्टर की कहानी, जानिए कौन-कौन से गैंग हैं एक्टिव और इनकी पूरी दास्तां

संदीप को कहा जाता था डायमंड प्रतिभागी, देश-विदेश में अपने खेल का मनवाया लोहा

संदीप ने एक दशक से भी ज्यादा समय तक कबड्डी की दुनिया पर राज किया था. उन्होंने पंजाब के अलावा कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. वह एक भारतीय कबड्डी खिलाड़ी थे. संदीप ने हाल के दिनों में अपनी जीत के कारण लोकप्रियता हासिल की थी. एथलेटिक टैलेंट और कबड्डी में विशेषज्ञता की वजह से उन्हें कभी-कभी डायमंड प्रतिभागी भी कहा जाता था. अपनी मौत से पहले संदीप एक कबड्डी महासंघ का प्रबंधन देख रहे थे. एक पेशेवर कबड्डी खिलाड़ी के रूप में संदीप स्टॉपर पोजिशन में खेले. उन्होंने स्टेट लेवल से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके प्रशंसक उनको ‘ग्लेडिएटर’ कहा करते थे. इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर संदीप नांगल अंबिया की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी.