शिवम मिश्रा, रायपुर. विधानसभा में शुक्रवार को पांच अशासकीय संकल्पों पर चर्चा की गई. जिसमें 3 संकल्पों को विधायकों ने वापस ले लिया और 2 संकल्प अस्वीकृत कर दिए गए. कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा की ओर से अशासकीय विधेयक लाया गया. जिसे मंत्री और उनकी आपसी सहमति से संकल्प वापस ले लिया गया.

वहीं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने भी CM को संबोधित कर अपना अशासकीय संकल्प वापस ले लिया. इसके अलावा भाजपा के धरमलाल कौशिक और शिवरतन शर्मा के अशासकीय संकल्प को ध्वनिमत से अस्वीकृत कर दिया गया.

JCCJ के धरमजीत सिंह की ने बिलासपुर में विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड करने का अशासकीय संकल्प लाया. जिसके जवाब में CM ने जवाब में कहा कि धीरे-धीरे हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इस पर धरमजीत सिंह ने अपना संकल्प वापस ले लिया. इस चर्चा के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.