रायपुर. राजधानी में एम.डी. ड्रग्स की तस्करी और बिक्री करने वाले 2 महिला और 3 पुरूष सहित कुल 5 ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों को ड्रग्स के साथ रंगेहाथ अम्बुजा मॉल के पास लग्जरी चार पहिया वाहन में पकड़ा गया है. साथ ही आरोपियों के पास से कुल 18 अलग-अलग पैकेट में रखे ड्रग्स के साथ कार भी जब्त की गई है. जब्त सामान की कुल कीमत है लगभग 20,90,000 रुपये आंकी जा रही है.

बता दें कि, नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 5 आरोपियों के पास से 18 अलग-अलग पैकेट में रखे कुल 06.9 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है, जिसे आरोपी गोवा से लेकर आए थे. जिसकी कीमत लगभग 90,000 रुपये बताई जा रही है. वहीं तस्करी में इस्तेमाल की गई कार और एक दो पहिया वाहन को भी जब्त किया गया है.

वहीं पुलिस ने इस मामले में प्रखर मारवा निवासी तेंदुआ अपार्टमेंट रायपुर, अभय कुमार मिर्चे निवासी गली नं. 2 तेलीबांधा, मोह. आवेश निवासी बैरन बाजार, प्रिया स्वर्णकार निवासी ए-24 मारूती रेसीडेन्सी अमलीडीह, नेहा भगत निवासी सीतापुर सरगुजा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 457/22 धारा 21(ए) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.