उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। जिले के मोहममदपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर 5 लोगों ने बाप-बेटी पर हमला कर दिया. इस मारपीट में बाप-बेटी बुरी तरह घायल हो गए. पूरी घटना मारीपुर बक्शी कॉलोनी का है. पीड़ित मोहम्मद हुसैन ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

सवा धुर जमीन को लेकर मारपीट

घायल मोहम्मद हुसैन ने बताया कि, मेरा सवा धुर जमीन है, जिसमें हम लोग रहते हैं. लेकिन उसके भाई मोहम्मद अब्दुल और अन्य भाई उसे वहां नहीं रहने देना चाहते हैं, जिसे लेकर बराबर मारपीट करते हैं. उन्होंने बताया कि आज बुधवार को भी दोपहर में उन्होंने हमला कर मुझे और मेरी बेटी नगमा खातून को घायल कर दिया. उन्होंने मामले में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- कैमूर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल, मृतक की 13 अप्रैल को होनी थी सगाई

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें