बहराइच. पयागपुर थाना क्षेत्र के कटेल गांव के पास भीषण हादसा हो गया है. जिसमें एक डबल डेकर बस ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी है. जिसें 5 लोगों की मौत हो गई है. हादसा इतना भीषण था कि सवारियां सड़क पर जा गिरीं. आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया.

यहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं 11 घायलों को भर्ती किया गया है. इसमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय बस सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गई.

इसे भी पढ़ें : कानपुर में भीषण सड़क हादसा : कार और बस में आमने सामने भिड़ंत, 2 महिला टीचर समेत 3 की मौत

जानकारी के मुताबिक टक्कर के बाद टेंपो के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे के वक्त टेंपो में कुल 16 लोग सवार थे. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 11 लोग घायल हुए हैं. मृतकों में 50 वर्षीय अमजद, 60 वर्षीय मरियम, 4 वर्षीय फहद, 12 वर्षीय अजीम और 40 वर्षीय मुन्नी का नाम शामिल है.