Nagpur Aluminium Factory Blast: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में एल्युमिनियम फॉयल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे में 5 लोगों की जलने से मौत हो गई है. घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है. धमाका इतना जबरदस्त था कि इसका धुआं एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था. आग के चपेट आने से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दो गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पश्चिम बंगाल: वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में फिर भड़की हिंसा, नाबालिग समेत 2 लोगों को लगी गोली

जानकारी के मुताबिक नागपुर के उमरेड MIDC स्थित एल्युमिनियम फॉयल बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक हुए ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. नागपुर के ग्रामीण एसपी हर्ष पोद्दार ने दी इस घटना में 5 लोगों के मौत होने की पुष्ट की है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में एल्युमीनियम पाउडर की वजह से आग और ज्यादा भड़क गई थी.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जैश कमांडर सैफुल्लाह समेत 3 आतंकी ढेर, तीनों पर था 5-5 लाख का इनाम

इस घटना को लेकर एसपी हर्ष पोद्दार ने बताया कि ये ब्लास्ट फैक्ट्री की पॉलिश ट्यूबिंग यूनिट में हुआ था. इसके बाद आग भड़क गई, जिस पर काबू पाने के लिए तुंरत दमकल विभाग को जानकारी दी गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि धुंआ बहुत दूर से नजर आ रहा था.

एक्शन मोड में SEBI: स्टॉक टिप्स के नाम पर सोशल मीडिया में फ्रॉड…

हादसे के वक्त करीब 87 लोग फैक्ट्री के अंदर मौजूद थे. इनमें से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि दो घायलों की जान नहीं बचाई जा सकी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद MLA संजय मेश्राम भी मौके पर पहुंच गए. उनके साथ पूर्व विधायक राजू परवे भी हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m