मुरादाबाद. गलशहीद थाना इलाके के असालतपुर में संकरी गली में बने एक तीन मंजिला मकान के निचले तल पर बने गोदाम में अचानक आग लग गई. घटना गुरुवार रात की है. हादसे के वक्त घर में 12 सदस्य थे. जिसमें से 7 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं पहली मंजिल में मौजूद 5 लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने पर डीएम और SSP समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. वहीं परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
मुरादाबाद में रहने वाले इरशाद कुरैशी के दमाद जावेद कुरेशी की दो बेटियों की 26 अगस्त को शादी थी. इस शादी में शामिल होने के लिए इरशाद कुरैशी की उत्तराखंड के रानीखेत में रहने वाली बेटी शमा परवीन अपने 3 बच्चों के साथ आई थी. शमा परवीन अपने पिता के घर पर ही रुकी हुई थी. पास में ही शादी के घर में काफी चहल पहल थी, घर में खुशी का माहौल था, शमा परवीन की 11 साल की बेटी उमेमा हाथों में मेहंदी लगाकर रात में होने वाले फंक्शन की तैयारी में लगी हुई थी. तभी मकान के नीचे से धुंआ आने लगा. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. शमा ने अपनी 65 वर्षीय मां कमर आरा और तीनो बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन आग और धुएं में घिरने के कारण सभी की मौत हो गई.
सीढ़ी लगाकर किया गया रेस्क्यू
आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस के आला अधिकारियों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर आग में फंसे परिवार के 7 लोगों को दूसरी मंजिल से सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां उनको सही होने पर घर भेज दिया गया. वहीं मकान के प्रथम तल से फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन बच्चों और दो महिला सहित 5 लोगों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उन सभी को मृत घोषित कर दिया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फायर ब्रिगेड की टीम के एक सदस्य शिव कुमार धुएं के कारण बेहोश हो गए, जिन्हें ऑक्सीजन मास्क से ऑक्सीजन दी गई.
स्क्रैप और टायर का था गोदाम
ईरशाद के घर के नीचे स्क्रैप और पुराने टायर का गोदाम था, जहां अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और आग ने भयंकर रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें :
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक