ललितपुर. उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का सिलसिला जारी है. बुधवार को प्रदेश की अगल-अलग जगहों में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. ललितपुर जिले में तीन, बदायूं में एक और झांसी में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बुधवार शाम तेज गरज-चमक के साथ हुई बारिश के दौरान बिजली गिरने से ललितपुर में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. ललितपुर के जाखलौन में खेत में बोवाई करते समय रामदयाल (32) पर बिजली गिरी. बुरी तरह झुलस जाने से उसकी मौत हो गई. जाखलौन निवासी लल्लू (48) की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, महरौनी के सिंदवाहा गांव में यशवंत (21) मवेशियों को चराते समय बिजली गिरने से झुलस गया. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें – सनकी आशिक ने कर दिया ऐसा कांड, आधे रास्ते से बारात लेकर वापस लौटा दूल्हा, जानिए पूरा मामला
झांसी में समथर के चिरगांव खुर्द गांव निवासी दीपक कुशवाहा (25) खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान बिजली गिरने से झुलसकर उसकी मौत हो गई. वहीं बदायूं के बिल्सी में 52 वर्षीय चोखेलाल छत पर बैठा था तभी बिजली गिर गई और उसकी मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक