शिवपुरी,श्योपुर,उमरिया,धार। मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिले में सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. शिवपुरी में एक युवक, श्योपुर में नानी और नातिन, धार में एक मजदूर और उमरिया में एक छात्रा की सड़क दुर्घटना में जान चली गई. जबकि इस हादसों में कई लोग घायल भी हुए हैं. घटना के बाद से इनके घरों में मातम पसर गया है.

कपिल मिश्रा,शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खोड़ चौकी क्षेत्र के शाजापुर गांव के पास स्थित ढाबे के सामने बाइक पर सवार दो युवक और एक बच्चे को पिकअप वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे करने के बाद पिकअप वाहन लेकर चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि बच्चा और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर

अमित शर्मा,श्योपुर। श्योपुर जिले में लकड़ी भरकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार एक महिला और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक चला रहा एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राजस्थान के कोटा के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है. घटना श्योपुर-खतौली हाईवे पर भारत पेट्रोल पंप के सामने की है.

एक ऐसी ‘कलयुगी मां’ की कहानी, जिसने अपने कुकर्म को छुपाने कलेजे के टुकड़े को दी दर्दनाक मौत, इस महिला की कहानी पढ़कर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

नानी और नातिन की मौके पर मौत

बताया गया है कि बीती रात करीब 9 बजे जिले के धर्मपुरा गांव से एक दंपत्ति अपनी बच्ची के साथ बाइक पर लेकर झोपड़ियां गांव लौट रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक जैसे ही खातौली तिराहे से आगे भारत पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, तो सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिस कारण महिला सीमा बाई और बच्ची प्रेमलता की मौके पर ही मौत हो गई. भंवर लाल गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वाली महिला और बच्ची रिश्ते में नानी और नातिन थी.

एक मजदूर की मौत, 8 घायल

रेणु अग्रवाल,धार। धार जिले के मांडू मार्ग पर नालछा के समीप ग्राम ज्ञानपुरा में भूसे से भरा आयशर वाहन पलट गई. इसमें एक मजदूर युवक की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक 10 वर्षीय बच्चा भी शामिल है. सभी घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भर्ती किया गया है.

CG के हाथियों का MP में आतंक: 2 दिन में 2 दंपत्ति समेत 5 लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट, दहशत में ग्रामीण

परीक्षा देने जा रही छात्रा की हादसे में मौत

संजय विश्वकर्मा,उमरिया। उमरिया जिले में परीक्षा देने जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बाइक में सवार दूसरी छात्रा बाल-बाल बच गई. जानकारी के मुताबिक नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सकरवार स्थित जरहा मार्ग में सुबह 10 बजे अनियंत्रित बोरवेल ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में कक्षा 11वीं की छात्रा गीता (17 वर्ष) की घटना स्थल पर मौत हो गई. दूसरी दिव्यांग छात्रा घायल है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus