शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में कोरोना ( corona in mp) विस्फोट के बीच मौतों का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। ग्वालियर में 5 दिन और सागर में 12 महीने की बच्ची की मौत हुई है। वहीं एमपी में शुक्रवार को 11 हजार 274 कोविड पॉजिटिव मिले। नए संक्रमितों के साथ ही एमपी में एक्टिव केस की संख्या 61 हजार के पार चली गई है। प्रदेश में वर्तमान समय में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 61 हजार 388 है। वहीं पिछले 24 घंटे 4966 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। वहीं प्रदेश में  संक्रमण दर 13% के पार चला गया है। 

इसे भी पढ़ेः सिंधिया को हराने वाले बीजेपी सांसद केपी यादव का छलका दर्दः ‘महाराज’ समर्थकों पर पार्टी का माहौल खराब कराने का लगाया आरोप, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा पत्र वायरल

इधर सागर विधायक शैलेंद्र जैन कोरोना संक्रमित ( Sagar MLA Shailendra Jain corona infected)  आए हैं। पॉजिटिव आने से पहले विधायक नगर मंडल की बैठक में शामिल होने के लिए रामपुरा वार्ड और शुक्रवारी वार्ड पहुंचे थे। यहां वह मंडल के कार्यकर्ताओं से मिले थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संक्रमित आने की जानकारी दी।

इंदौर कोरोना का हॉट स्पॉट केंद्र बना हुआ है। इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3169 नए मामले ( 3169 new cases of corona in the last 24 hours in Indore)  सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 11795 सैम्पल्स की जांच की गई, जिसमें 10220 सैम्पल्स की जांच आरटीपीसीआर और 1924 जांचे रेपिड एंटीजन से की गई। इसमें से 20340 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। वहीं इंदौर में पिछले 24 घंटे में 713 कोविड ठीक हुए हैं।

इसे भी पढ़ेः MP में आजः सीएम शिवराज का हैदराबाद दौरा, कई कार्यक्रम में होंगे शामिल, इधर खरमास खत्म होने के बाद प्रदेश में आज से गूंजेगी शहनाइयां 

वहीं राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 2107 कोरोना मरीज मिले (2107 corona patients were found in Bhopal On Friday )। भोपाल में भी एक मौत भी हुई है। राजधानी में वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 10989 पहुंच गई है।

ग्वालियर में 24 घंटे में कोरोना के 586 नए संक्रमित ( 586 new corona infected in 24 hours in gwalior) मिले हैं। वहीं कोरोना पॉजिटिव 5 दिन की बच्ची की मौत हुई है।शुक्रवार को 3606 संदिग्ध लोगों की जांच मेंं 586 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं शुक्रवार को  रिकॉर्ड 612 कोरोना मरीज डिस्चार्ज भी किए गए। एक्टिव केसों की संख्या में आई गिरावट संख्या 4239 हुई। एक्टिव माइक्रो कंटेनमेंट एरिया 253 है।

न्याय राजधानी जबलपुर में पिछले 24 घंटे में 740 कोरोना पॉजिटिव ( 740 corona positive in Jabalpur in last 24 hours) मरीज मिले है। शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार के पार हो गई है। आज 311 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 5 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।

जिलेवार मिले कोरोना मरीजों की संख्या 

इंदौर 3169, भोपाल 2107, ग्वालियर 586, जबलपुर 740, आगर-मालवा 24, अलीराजपुर 40, अनूपपुर 72, अशोकनगर 95, बालाघाट 40, बड़वानी 100, बैतूल 114, भिंड 17, बुरहानपुर 29, छतरपुर 97, छिंदवाड़ा 89, दमोह 37, दतिया 96, देवास 55, धारा 243, डिंडौरी 16, गुना 83, हरदा 136, होशंगाबाग 180, उमरिया 47, विदिशा 314, झाबुआ 120, खंडवा 157, खरगौन 210, मंडला 12, उज्जैन 218, मंदसौर 17, मुरैना 99, नरसिंहपुर 37, नीमच 105, निवाड़ी 58, पन्ना 15, रायसेन 179, राजगढ़ 60,रतलाम 140, रीवा 202, सागर 460, सतना 44, सिहोर 79, सिवनी 82, शहडोल 152, श्योपुर 37, शिवपुरी 143, सीधी 58, सिंगरौली 38, टीकमगढ़ 26, सागर 460

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus