चंद्रकांत/बक्सर: जिले में राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा 5 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. चौसा, इटाढ़ी, राजपुर और डुमरांव के लिए नए अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिसमें अंचल अधिकारी और चकबंदी पदाधिकारी शामिल हैं. जारी आदेश के तहत रमेश कुमार को चौसा का अंचल अधिकारी बनाया गया है. इससे पहले वे कोइलवर में चकबंदी पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. चौसा में उनकी तैनाती प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
अधिकारियों की तैनाती
इटाढ़ी में राकेश कुमार को चकबंदी पदाधिकारी बनाया गया है. वे पूर्णिया में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे. राजपुर के लिए अंशु कुमार सिंह को चकबंदी पदाधिकारी के रूप में भेजा गया है. वे औरंगाबाद सदर में अंचल अधिकारी थे. भू अर्जन विभाग में ममता कुमारी को राजस्व और कानूनगो पदाधिकारी के रूप में बक्सर में नियुक्त किया गया है. वे अररिया सदर में अंचल अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं.
प्रशासनिक कार्यों का होगा सुचारु संचालन
वहीं, डुमरांव के चकबंदी पदाधिकारी के रूप में त्रिवेणी प्रसाद की तैनाती की गई है. वे भोजपुर में कानूनगो के रूप में कार्यरत थे. इन तबादलों के बाद बक्सर जिले में प्रशासनिक कार्यों के सुचारु संचालन और भूमि विवादों के समाधान की संभावना व्यक्त की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बीपीएससी मामले में सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, पढ़िए पूरी खबर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें