
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल ये पुलिसकर्मी नाकों पर अवैध वसूली में लिप्त थे। बता दें कि पुलिस विभाग ने इन भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस द्वारा डिकॉय ऑपरेशन चलाया। शिकायत सही मिलने पर पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही रारह चौकी थाना, उद्योग नगर के पूरे स्टाफ को ही एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है।

एसपी श्याम सिंह से मिली जानकारी के अनुसार नाकों से भूसा लदे ट्रकों, ट्रैक्टरों से पुलिस द्वारा अवैध वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय बृजेश ज्योति उपाध्याय को डिकॉय ऑपरेशन संचालन के निर्देश दिए।
बता दें कि एएसपी बृजेश ज्योति ने मुरवाडा रोड नाकाबंदी प्वाइंट, एमईएस तिराहा नाकाबंदी प्वाइंट और रारह चौकी नाकाबंदी प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन चलाया।
एएसपी बृजेश ज्योति खुद भेष बदलकर ट्रकों और ट्रैक्टरों में यात्रा की। नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन के दौरान पुलिसकर्मियों की गतिविधियों की जांच की गई। इस ऑपरेशन में पांच पुलिस अधिकारी व कर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। जांच के आधार पर सभी 5 पुलिसकर्मचारियों को निलंबित कर रारह चौकी के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध भरतपुर पुलिस की जीरो टोलरेंस आगे भी जारी रहेगी।
इन्हें किया गया निलंबित
थाना उद्योग नगर में तैनात एएसआई दरब सिंह, चौकी रारह के एएसआई सुरेन्द्र सिंह व कॉन्स्टेबल शिवराम, थाना कोतवाली से एएसआई दीपा शर्मा तथा थाना सेवर से हेड कांस्टेबल सुरेश पर कार्रवाई की गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सड़क पर केक काटने की घटना पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सड़कों पर उपद्रव न हो, यातायात के सुचारू रहने में कोई बाधा न आए, हाइकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश
- सावधान! कभी भी चल सकती है गोली : चलती कार में अचानक हुई फायरिंग, जबड़ा चीरती हुई सिर के पार निकली बुलेट, खुद की राइफल से हो गई शख्स की मौत
- निकल गई ‘मिया भाई’ की हेकड़ी: युवक ने मंदिर के सामने लहराई तलवार, दिखाया पिस्तौल, फिर पुलिस ने जो किया…
- CG CRIME : अश्लील वीडियो दिखाकर नाबालिग से छेड़खानी, नगरवासियों में आक्रोश, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम
- योगी राज में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं? पूर्व प्रधान को बदमाशों ने मारी गोली, जानिए वर्तमान प्रधान का क्यों हो रहा जिक्र