गोंदिया– आरबीआई के निर्देश के बावजूद बैंक ग्राहकों से सिक्के लेने से इंकार कर रही है. पहले 10 के सिक्के नहीं लेने के मामले सामने आ रहे थे. अब बैंक द्वारा 5 रुपए के सिक्के जमा करने से इनकार करने का मामला सामने आाया है. दरअसल पूरा मामला गोंदिया के रेलटोली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का है. ग्राहक की शिकायत के बाद रामनगर थाने में कैशियर व मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है. थाने में भादंवि की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार रामनगर पुलिस थानांतर्गत रेलटोली में स्थित बैंक बड़ोदा के मैनेजर व कैशियर को ग्राहक गोंदिया निवासी कैलाशचंद्र श्रीकृष्ण असाटी ने 5 रुपए के सिक्के खाते में जमा करने कहा, लेकिन उन्होंने सिक्के स्वीकार करने से साफ मना कर दिया. इसके बाद ग्राहक ने रामनगर पुलिस ने बैंक मैनेजर खुशबू लोणकर व महिला कैशियर के लिलाफ सरकारी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है.
बता दें कि गोंदिया के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी कैलाशचंद्र असाटी की कुड़वा क्षेत्र में दुकान है. असाटी का बैंक खाता रानगर स्थित रेल टोली शाखा के बैंक ऑफ बड़ौडा में है. 17 जनवरी को कैलाश चंद्र असाटी अपने बैंक खाते में 5 रुपए के सिक्के कुल 1850 रुपए जमा करने पहुंचे. लेकिन कैश काउंटर पर बैठी कैशियर ने 5 रुपए के सिक्के स्वीकार करने से इनकार कर दिया.
इसके बाद कैलाशचंद्र असाटी प्रभारी बैंक मैनेजर खुशबू लोणकर से 5 रुपए के सिक्के स्वीकार करने का अनुरोध किया, लेकिन मैनेजर ने भी रुपए लेने से मना कर किया. जिससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई.