राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां (Bomb threat) मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. आज फिर 5 स्कूलों को धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्कूलों की बिल्डिंगों को तुरंत खाली करा लिया गया और पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस(Delhi Police), बम स्क्वॉड (Bomb Squad) और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade)की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे परिसर की तलाशी अभियान शुरू किया. बताया जा रहा है कि जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें प्रसाद नगर और द्वारका सेक्टर-5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल समेत अन्य संस्थान शामिल हैं.

दिल्ली में आवारा कुत्तों पर MCD सक्रिय, मेयर बोले- ‘सिर्फ हटाना ही समाधान नहीं’

4 दिन में तीसरी बार धमकी

दिल्ली में यह सिलसिला लगातार जारी है. पिछले चार दिनों में यह तीसरी बार है जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. 18 अगस्त को जहां 32 स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी, वहीं 20 अगस्त को लगभग 50 स्कूलों को निशाना बनाया गया था. हालांकि जांच के बाद दोनों ही दिन ये धमकियां झूठी साबित हुईं.

पुलिस की जांच और साइबर सेल सक्रिय

पुलिस का कहना है कि साइबर सेल और स्पेशल स्टाफ की टीमें ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं. प्रारंभिक जांच में इसे शरारती तत्वों की करतूत माना जा रहा है, लेकिन पुलिस किसी संगठित प्रयास की संभावना को भी नज़रअंदाज़ नहीं कर रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम सर्विस प्रोवाइडर्स की मदद से आईपी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं और यह भी जांच करेंगे कि क्या इस साल अन्य संस्थानों को मिली धमकियों के पीछे भी यही स्रोत है.”

‘राज्यपालों की मर्जी पर नहीं चल सकती राज्य सरकारें…,’ सुप्रीम कोर्ट बोला- विधानसभा से पास बिल को अनिश्चितकाल तक रोकने का अधिकार नहीं, राष्ट्रपति मुर्मू ने शीर्ष न्यायालय से पूछे थे 14 सवाल

लगातार बढ़ रही घटनाएं

पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से अगस्त 2025 के बीच दिल्ली-एनसीआर के लगभग 74 शैक्षणिक संस्थानों (70 स्कूल और 4 कॉलेज) को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं. इससे छात्रों और अभिभावकों में लगातार दहशत का माहौल बना हुआ है.