कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के फिजिकल कॉलेज थाना अंतर्गत शहर के करौंदी संप बैल के पास से बुधवार की रात पुलिस ने लगभग 14 लाख 50 हजार रुपए की स्मैक बरामद करके 5 अवैध मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया. उनके पास थे एक कार एवं एक मोटर साइकिल जप्त की गई है.

दरअसल पांचों आरोपी राजस्थान और ग्वालियर से 14.50 लाख कीमत की स्मैक खपाने शिवपुरी आए थे. जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने करौंदी संपवेल के पास रात 11 से 12 बजे के बीच दबिश देकर पकड़ लिया. तीन स्मैक तस्कर कार और दो बाइक से शिवपुरी आए थे. लाखों की स्मैक खपाने से पहले ही पकड़े जाने से यह नशा अब कई युवाओं तक नहीं पहुंच पाएगा.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING : रुचि सोया के इंदौर, मुंबई सहित 6 ठिकानों पर CBI के छापे, यह है मामला

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि नशीले पदार्थों के सौदागरों के खिलाफ शिवपुरी जिले में लगातार अभियान जारी है, जिसके तहत सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के फिजिकल कॉलेज थाना क्षेत्र में करौदी इलाके में ग्वालियर की तरफ से एक कार एवं मोटर साइकिल से नशीले पदार्थों के तस्कर नशीले पदार्थों को खपाने के लिए आ रहे हैं. सूचना मिलते ही रात 11 से 12 बजे के बीच करौंदी संपवेल चौराहे पर स्विफ्ट कार में गोरेलाल, अमरसिंह और शेरसिंह बघेल और बाइक से शोभरन रावत व नकुल गौतम मिले. चारों की तलाशी ली गई. इन दौरान आरोपियों के पास से 145 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसकी बाजार में कीमत 14.50 लाख आंकी जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः कोरोना के बाद अब खतरनाक डेंगू का दस्तक, सर्वे के दौरान घरों में मिला लार्वा

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें