Crime News: अब आदमी तो आदमी भगवान भी चोरों के निशाने पर हैं. आए दिन मंदिर में लूट की वारदात सामने आती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां चोरों ने भगवान श्री कृष्ण की एक विशिष्ट धातु की मूर्ति को चुरा लिया. जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है. हालांकि, पुलिस ने चेकिंग के दौरान मूर्ति को बरामद कर लिया है. साथ ही 5 तस्करों को भी धर दबोचा है.

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया का है. जहां सोमवार को देवरिया जनपद के सलेमपुर नदावर पुल के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस को संदिग्ध रूप से आजमगढ़ की एक इनोवा गाड़ी दिखाई दी. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी रोककर उसकी तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने गाड़ी से भगवान कृष्ण की एक विशिष्ट धातु की मूर्ति को बरामद किया. साथ ही पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की. आरोपी रमाकांत कुशवाहा, सतीश चंद्र ध्यानी, प्रशांत पाटिल देवरिया जिले जबकि दो आरोपी आकाश यादव और राधेश्याम गौतम आजमगढ़ जिले के रहने वाले है.

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि, तस्कर रमाकांत कुशवाहा ने पूछताछ में खुलासा किया कि बिहार से किसी ने कुछ महीने पहले इस मूर्ति को चोरी किया था. फिर आरोपी ने उन्हें इस मूर्ति को सौंप दिया था. इसके बाद उसकी बात गाजियाबाद के एक शख्स से हुई. उसने मूर्ति के बदले एक करोड़ रुपये दिलाने की बात कही थी. सभी आरोपी मूर्ति को बेचने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें