देहरादून. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया. इस हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं. सभी जवान उत्तराखंड के हैं. आज बलिदानियों के पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचाए गए. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बलिदानियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी और सेना के अधिकारियों ने बलिदानियों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर भेजे जाएंगे.

पूर्व सीएम व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी,  विधायक बृज भूषण गैरोला, डीएम, एसएसपी ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी. आतंकी हमले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी बलिदान दिया.

इसे भी पढ़ें – Uttarakhand में भारी बारिश का अलर्ट: CM धामी ने की वर्चुअल समीक्षा बैठक, अधिकारियों को राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

शहीद अनुज नेगी

राइफलमेन अनुज नेगी पौढ़ी गढ़वाल के धामधार रिखणीखाल तहसील के गांव डोबरिया के रहने वाले थे. शहीद अनुज के घर पर उनके माता पिता, पत्नी और एक बहन हैं. नवंबर 2023 में ही अनुज की शादी हुई थी.

शहीद हवलदार कमल सिंह

शहीद हवलदार कमल सिंह रावत रिखणीखाल तहसील के ही गांव पापरी नोदानु के रहने वाले थे. उनके दो बच्चे, पत्नी और माता जी उनपर आश्रित थे. वे गांव में ही रहते हैं.  

शहीद आदर्श नेगी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में टिहरी जिले के निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, लांस नायक विनोद कुमार सिंह भंडारी बलिदान हो गए. जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय आदर्श टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर गांव के रहने वाले थे. उनके पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में ही खेती करते हैं.

शहीद विनोद सिंह

जाखणीधार ब्लॉक के चौंड-जसपुर निवासी विनोद सिंह (33) भी कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं. वीर सिंह भंडारी और शशि देवी के पुत्र विनोद 10वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे. वर्तमान में उनका परिवार भानियावाल देहरादून में रहता है. विनोद 2011 में सेना में भर्ती हुए थे. वह घर का अकेला बेटा था. विनोद का 4 साल का बेटा और 4 माह के बेटी है.

शहीद आंनद सिंह

कठुआ हमले में गढ़वाल के रहने वाले नायब सूबेदार आंनद सिंह भी शहीद हो गए. वे रुद्रप्रयाग जिले के कंदखाल गांव के रहने वाले थे. बीते दिन सोमवार को कठुआ हमले में उनकी भी जान चली गई. 

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक