लखनऊ. उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने समूह ग की भर्तियों के लिए आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) में ब्लू टूथ डिवाइस का इस्तेमाल कर नकल कर रहे पांच साल्वरों को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ को उनके पास से ब्लू टूथ डिवाइस व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. पीईटी परीक्षा 35 जिलों में 1058 केंद्रों पर दो-दो पालियों में आयोजित की जा रही है.
परीक्षा में शामिल हुए 866 अभ्यर्थी
बता दें कि पहले दिन की परीक्षा की पहली पारी में कुछ 62 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस परीक्षा के लिए कुल पांच लाख एक हजार आठ सौ 84 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे जिनमें से 3 लाख 11 हजार 866 अभ्यर्थी पहले दिन की परीक्षा में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: 32 साल में चौथी बार वाराणसी में दिन में हो रही है गंगा आरती, जानिए क्या है कारण
गौरतलब है कि परीक्षा के सकुशल आयोजन के लिए 35 अपर जिलाधिकारी, 364 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 1249 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1058 सहायक केंद्र अधीक्षक, 2116 परीक्षा सहायक, 41,284 कक्ष निरीक्षक, 5483 अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक समेत कुल 80,274 कर्मियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन भी सक्रिय है.