दुब्बी. राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर शुक्रवार को रक्षाबंधन की खुशियां गम में उस समय बदल गई जब एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी और हादसे में कार सवार सभी पांच जनों की मौत हो गई जिसमें दो युवतियां भी शामिल हैं। कार में सवार सभी युवा जयपुर में कॉलेज की परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार सिकन्दरा से जयपुर की ओर कैलाई के समीप लोहे के गार्डर लेकर जा रहे ट्रेलर का टायर फटने से चालक संतुलन खो बैठा। इस दौरान ट्रेलर डिवाइडर को तोड़ते हुए जयपुर की ओर से आ रही कार से टकरा गया और उसे सड़क से नीचे ले गया। घटना की सूचना के बाद सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में एक युवक व एक युवती की मौके पर मौत हो गई। तीन गंभीर लोगों को बाहर निकलकर राजकीय अस्पताल दौसा भिजवाया गया। गंभीर रूप से घायल दो युवती व एक युवक को दौसा से जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां एसएमएस अस्पताल में तीनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।

मृतकों में 2 सगी बहनों सहित 3 युवतियां

पुलिस के अनुसार हादसे में कार चला रहे यादराम मीना (29) पुत्र राम कल्याण, अर्चना मीना (18) पुत्री मलखान व मुकेश महावर (22) पुत्र भीमसिंह निवासी भजेड़ा तहसील टोडाभीम जिला करौली तथा दो सगी बहन मोनिका (20) व वेदिका मीना पुत्री मंटूराम निवासी खोर्री महुवा जिला दौसा की मौत हो गई। घटना से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। रक्षाबंधन की खुशियां गम में बदल गई।