शिवम मिश्रा, रायपुर। देवेंद्र नगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लोगों से लगभग 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, देवेंद्र नगर थाने में अहनल देवांगन ने भिलाई निवासी अहिवारा विधानसभा के हुसैन रिजवी उर्फ हसन खान जो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. हुसैन ने नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख 95 हजार रुपये ले लिए. पांच अलग-अलग लोगों से यह रकम ली गई है.

प्रार्थी धमतरी के रहने वाले हैं, वह आरोपित हसन भिलाई का रहने वाला है. राजनीतिक रसूख दिखाकर और सभी विभागों में अपनी ऊंची पहुंच बताकर लोगों को अपने झांसे में लिया. लाखों रुपये लेकर फरार हो गया. सभी को नौकरी लगाने के नाम पर देवेंद्र नगर के करसन चेंगर यूथ कंट्रक्शन एवं फाउंडेशन के नाम से स्थित कार्यालय में पैसा लिया गया.

SEX रैकेट का पर्दाफाश: Spa Center की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, 10 लड़कियों सहित 13 गिरफ्तार

नौकरी नहीं मिलने पर एक वर्ष बाद जब पैसा मांगे गए तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. आरोपित ने अनिल देवांगन से आरक्षक के लिए दो लाख रुपये, लवकुश देवांगन से लोक निर्माण विभाग भृत्य के लिए एक लाख 25 हजार रुपये लिए.

इसके साथ ही रवि सिंहा से लोक निर्माण विभाग में सहायक ग्रेड-3 पर नौकरी लगाने के नाम पर 70 हजार रुपये, उमेश ध्रुव से आरक्षक के लिए 2 लाख 50 हजार और टेमन लाल साहू से विधानसभा सहायक ग्रेड-3 में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख 50 हजार रुपये लिए गए।

https://youtu.be/xpyeOI776Nw

MP में नर्स की अर्धनग्न मिली लाश: रेप के बाद हत्या की आशंका, इधर पति ने की पत्नी की हत्या, शादी समारोह से लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus