Bangladesh U19 vs India U19 Final: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 59 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए। जवाब में भारत 35.2 ओवर में 10 विकेट पर 139 रन ही बना सका। इसी के साथ बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले पिछले सीजन में भी बांग्लादेश ने भारत को हराकर ही खिताब जीता था और अब एक बार फिर टीम को शर्मसार होना पड़ा है। आइए आपको बताते हैं उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जो इस मैच में टीम के लिए विलेन साबित हुए।

आयुष म्हात्रे
UAE और जापान के खिलाफ अपने बल्ले से रन बरसाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह इस पर खरे नहीं उतर सके। फाइनल मुकाबले में वह बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आयुष 8 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट झटका, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था।

वैभव सूर्यवंशी
IPL के मेगा ऑक्शन में सुर्खियां बटोरने वाले 13 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी फाइनल मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रहे। हालांकि, वैभव ने इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अहम मैच में वह टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। उन्होंने पिछले दो मुकाबलों में काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की थी और अर्धशतक भी जड़े थे। हालांकि, वह फाइनल मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 7 गेंदों पर ही उनकी पारी खत्म हो गई।

निखिल कुमार
बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम पेसर निखिल कुमार ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी सभी को काफी निराश किया। बांग्लादेश की बल्लेबाजी के वक्त वह गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, वहीं जब बल्लेबाजी की बारी आई तो निखिल खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए।

हरवंश पंगालिया
फाइनल में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हरवंश पंगालिया का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा। 5 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए हरवंश से सभी को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

किरण चोरमेल
टीम के प्रमुख आलराउंड खिलाड़ियों में से एक किरण चोरमेल इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 19 रन लुटाकर सिर्फ 1 विकेट ही ले सके। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी कार्तिकेय केपी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और महज 1 रन बनाकर आउट हो गए।

कैसा रहा मैच का हाल

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही भी साबित किया और उन्होंने बांग्लादेश की टीम को 49.1 ओवर में 198 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद शिहाब जेम्स और एमडी रिजान हुसैन थोड़ी अच्छी बल्लेबाजी की है। मोहम्मद शिहाब जेम्स ने इस मुकाबले में 40 रन और एमडी रिजान हुसैन ने 47 रनों की पारी खेली। वहीं टीम इंडिया की ओर से युधाजित गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट झटका। वहीं किरण चोरमले, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे ने एक-एक विकेट झटका।

बांग्लादेश के गेंदबाजों का कमाल

टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत के लिए 199 रनों का टारगेट मिला था। टीम इंडिया इस टारगेट को चेज करते हुए 35.2 ओवर में 139 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े तक को नहीं पार कर सका। भारत की ओर से कप्तान मोहम्मद अमान ने सर्वाधिक 26 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 40 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इससे ही पता चलता है कि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कितनी अच्छी गेंदबाजी की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H