राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में 5 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार बच्चे का शव ड्राइवर नीतू के कमरे से बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि घटना से एक दिन पहले शराब के नशे में दो ड्राइवरों में झगड़ा हुआ था। 21 अक्टूबर की दोपहर करीब 3:30 बजे पुलिस को बच्चे के अपहरण की सूचना मिली, जिसे बाद में थाना नरेला को ट्रांसफर किया गया।

परिजन और पड़ोसी बच्चे की तलाश में जुटे ही थे कि कुछ देर बाद उसका शव वही मिला। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के पास 7-8 गाड़ियां हैं और उनके यहां दो ड्राइवर, नीतू और वसीम, काम करते हैं।

ड्राइवरों में हुआ था झगड़ा

पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम दोनों ड्राइवर शराब के नशे में आपस में भिड़ गए थे। झगड़े में नीतू ने वसीम को पीटा, और जब वसीम ने यह बात मालिक को बताई, तो उसने गुस्से में नीतू को दो-चार थप्पड़ मारकर डांट दिया। इसी बात से बौखलाए नीतू ने अगली सुबह बदला लेने की ठानी।

पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर नीतू ने बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने किराए के कमरे में ले जाकर ईंट और चाकू से हत्या कर दी और शव को कमरे में ही छिपा दिया। पड़ोसियों ने कमरे से बदबू और संदिग्ध हरकतें देखीं और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरेला पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी नीतू फिलहाल फरार है और उसकी तलाश में कई पुलिस टीमें जुटी हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक