रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर (ChhatarpuR) जिले में 5 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया। घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा गांव की है। सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार, नारायणपुरा निवासी अखिलेश यादव के पुत्र दीपेंद्र यादव उम्र 5 साल खेत में खेल रहा था, तभी वह अचानक खुले पड़े बोरवेल में गिर गया। इसकी जानकारी लगते ही परिजन ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद प्रशासनिक अमला रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचा। दीपेंद्र को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। तेज बारिश होने से रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया संज्ञान

छतरपुर जिले में मासूम दीपेंद्र यादव के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। बेटे दीपेंद्र को सकुशल बाहर निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया है। मुझे विश्वास है कि हम दीपेंद्र को शीघ्र सकुशल बाहर निकाल लेंगे। हम सभी मिलकर प्रार्थना करें।

बता दें कि इससे पहले पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में जांजगीर चाम्पा जिले के पिहरीद गांव में 12 साल का राहुल बोरवेल में गिर गया था, जिसे 104 घंटे रेस्क्यू कर बोरवेल से बाहर निकाला गया था। पत्थर की वजह से सुरंग बनाने में रेस्क्यू टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी थी।अब तक का इसे सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन माना जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus