नेहा केशरवानी, रायपुर. छत्तीसगढ़ की अमायरा अग्रवाल ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली 5 साल की अमायरा सबसे कम उम्र की रिकॉर्ड होल्डर बन गई है. बता दें कि अमायरा 61 देश के नाम फटाफट बोल लेती हैं, इसके साथ ही पासपोर्ट देखते हुए भी 61 देशों के नाम बता देती हैं.
छोटी सी उम्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बनने वाली छत्तीसगढ़ से ये पहली बच्ची है. गिनीज बुक ऑफ होल्डर द्वारा देशभर में बच्चों का कॉम्पटीशन रखा गया था, इसमें छत्तीसगढ़ की अमायरा अग्रवाल ने अपना जबरदस्त परफॉमेंस दिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई.
ड्राइंग और डांसिंग में अमायरा की रुचि
जानकारी के मुताबिक इस कॉम्पटीशन में देशभर से कई बच्चें शामिल हुए थे, जिसमें अमायरा ने रायपुर छत्तीसगढ़ की तरफ से अपना परफॉमेंस दिया. परफॉमेंस में 1 मिनट में 61 देशों के नाम पासपोर्ट देखकर फटाफट बता दिया. अमायरा की मम्मी सोनम अग्रवाल ने बताया कि अमायरा ने ये 3 महीने में सीखा है. रोजाना 1 घंटे की क्लास होती थी, गिनीज की टीम ही ऑनलाइन क्लास लेती थी. अमायरा को शुरू से ही पढ़ने और सीखने में रुचि रही है इसलिए उन्होंने जल्दी ही सिख लिया. अमायरा रायपुर के राजकुमार कॉलेज में kg2 में है. अमायरा की रुचि ड्राइंग और डांसिंग में है.
देखिए वीडियो-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक