Bihar Crime: बिहार के खगड़िया से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां 5 साल की मासूम बच्ची का अगवा करने के बाद अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। कल बुधवार को उसका शव गांव के ही एक सरसों के खेत से बरामद हुआ था।
पूरा मामला जिले के गंगौर सहायक थाना क्षेत्र की है। घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने घटना के विरोध में आज गुरुवार समाहरणालय में घुसकर हंगामा मचाया और सड़क को जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपी के गिरफ्तारी और एसएचओ को हटाने की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और थानेदार को हटाने की मांग पर अड़े रहे।
सदर SDO धनंजय कुमार और SDPO मुकुल रंजन मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन घटना से नाराज लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। उनका कहना है कि यदि प्रशासन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती है, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान काफी समय तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बिहार में मॉब लिंचिंग: 22 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या, 18 फरवरी को होनी थी शादी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


