गाजीपुर. नेपाल के पोखरा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टेकऑफ करते समय 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में अब तक 68 लोगों की जान जा चुकी है. जिसमें से 5 भारतीय भी शामिल हैं. इन मृतकों में 4 उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. हादसे की सूचना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है. पांचों युवक 13 जनवरी को नेपाल घूमने गए थे.
इसे भी पढ़ें- 4 बच्चों की मां को 25 वर्षीय युवक से हुआ प्यार; बेटा लव मैरिज में बना बाधा तो महिला ने बेटे को मारा
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) ने बताया कि येति एयरलाइंस के 9 एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. विमान सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे.
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: नींव खोदते समय भरभराकर गिरी दीवार, मलबे में दबकर भाई समेत 2 बहनों की मौत, पिता गंभीर
इस विमान में 5 भारतीय भी यात्रा कर रहे थे. इस सभी की हादसे में मौत हो गई. सभी की पहचान अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल और संजना जायसवाल के रूप में हुई है. इनमें से अभिषेक, विशाल, अनिल और सोनू गाजीपुर निवासी हैं. चारों दोस्त थे. ये सभी पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए तीन दिन पहले नेपाल गए थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक