Road Accident. प्रतापगढ़ में एक तेज रफ्तार कार और डंपर की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई. कार में पांच लोग सवार थे. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये लोग अयोध्या के राम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए.
यह हादसा प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर सिटी कोतवाली क्षेत्र के सोनावा के पॉलिटेक्कनिक कॉलेज के पास हुआ. यहां पर एक तेज रफ्तार डंपर और कार की आमने सामने हुई भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई. कार से आग की लपटें उठने लगीं. कार में सवार पांच लोग घायल हो गए. दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के तीन लोगों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – Big News : कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, कई घायल, BJP कार्यकर्ताओं पर हमला का आरोप
हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को भी प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. हादसे के बाद डंपर चालक फरार है. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग अयोध्या के राम मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे.
देखिए वीडियो-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक