रायपुर। रायपुर पुलिस ने 50 लाख की ठगी के मामले में दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया है.  दोनों गिरफ्तार महाराष्ट्र पुणे के रहने वाले हैं. आरोप है कि ग्लोबल इंडस्ट्रीज के संचालक अजीज चौधरी और ओमकार इंजीनियरिंग के संचालक किशन राव बिरादर ने रायपुर के यूनाइटेड स्टील के साथ धोखाधड़ी किया था. पुलिस कंट्रोल रूम में आज इस मामले का खुलासा करते हुए एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि पुणे के दोनों आरोपी व्यापारियों ने यूनाइटेड स्टील से 50 लाख रुपिया का आयरन लेकर बंद एकाउंट का चेक देकर धोखाधड़ी किया था. आरोपी ने अपनी सात फर्मों में सिंडिकेट बनाकर यूनाइटेड स्टील को झांसे में लिया था और संगठित तरीके से धोखे को अंजाम दिया था. आरोपियों ने पूछताछ में दुर्ग और सूरजपुर में ठगी करने का अपराध करना स्वीकार किया है.