रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को डाला जाना है, उससे एक दिन पहले धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के दोन्देकला में 50 पेटी शराब पकड़ाया है.

जानकारी के मुताबिक कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यकर्ता के घर से सूचना मिलने पर दबिश दी और घर में छिपाकर रखे 50 पेटी शराब बरामद किया. इसकी सूचना मिलने पर भाजपाई भी दो कार से पहुंच गए. लेकिन शराब छुड़ाने पहुंचे दोनों कार सवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोक लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर कांग्रेसी सड़क पर उतर गए और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे.

50  पेटी शराब और दो संदिग्ध कार को रोक लेने की घटना के बाद विधायक देवजी भाई पटेल मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ता अमित जांगड़े को देख लेने की धमकी दी. इस मामले की सूचना पुलिस और चुनाव आयोग को दे दी गई है.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=iSQhFCJwSu4[/embedyt]