हैदराबाद. शहर की पुरानी हवेली स्थित निजाम के संग्रहालय से चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां से रविवार रात पुरानी हवेली स्थित निजाम के संग्रहालय से सोने का टिफिन बॉक्स और जवाहरात जड़ा कप चोरी हो गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पुरातात्विक महत्व का यह सामान 7वें निजाम मीर उस्मान अली खान का था.

पुलिस के मुताबिक संग्रहालय का प्रबंधन देखने वालों ने सोमवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि टिफिन करीब दो किलो वजनी है. उसमें हीरे और माणिक जड़े हुए थे. यह संग्रहालय की चौथी मंजिल पर रखा था. इस संग्रहालय में अभी करीब 450 वस्तुएं प्रदर्शनी में रखी हैं. इनमें से कुछ छठे निजाम मीर महबूब अली खान की हैं.

पुलिस का अनुमान है कि चोर संग्रहालय की दीवार पर लगे लकड़ी के रोशनदान से रस्सी के सहारे चौथी मंजिल पर आए. सोमवार सुबह संग्रहालय खोला गया तो सामान गायब था. पुलिस ने सामान का पता लगाने के लिए 10 टीम बनाई हैं. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे म्यूजियम परिसर को ही सील कर दिया है ताकि सबूत को नष्ट न किया जा सके या फिर उनसे छेड़छाड़ न हो. पुलिस के मुताबिक घटनास्‍थल को देखकर लग रहा है कि चोर लकड़ी के वेंटिलेटर के जरिए कमरे में घुसे और दीवार फांदने के लिए रस्‍सी का सहारा लिया. चोरों को कमरे के बारे में पूरी जानकारी पहले से थी और उन्‍होंने सीसीटीवी कैमरे को भी घुमा दिया ताकि वे पकड़ में न आएं. पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है.