नई दिल्ली. अगले महीने के दूसरे हफ्ते में दिल्ली एम्स के 50 फीसदी डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे. दरअसल अगले महीने से डाक्टरों की गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी और दो माह तक रहेंगी. इस दौरान फैकल्टी स्तर के 50-50 प्रतिशत डाक्टर दो चरणों में एक-एक माह के लिए अवकाश पर रहेंगे.
ऐसे में इलाज में मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है. खास तौर पर फालोअप इलाज के लिए पहुंचने वाले पुराने मरीजों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए मई के दूसरे पखवाड़े में फालोअप इलाज के लिए अप्वाइंटमेंट लेने वाले मरीज डाक्टरों की उपलब्धता का पता लगाकर ही ओपीडी पहुंचें, तो सुविधा होगी.
840 फैकल्टी हैं एम्स में
एम्स में फैकल्टी स्तर के करीब 840 फैकल्टी हैं. वैसे अभी तक छुट्टियों का रोस्टर जारी नहीं हुआ है, लेकिन संस्थान के डॉक्टर बताते हैं कि 16 मई से एम्स में गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी. इस दौरान पहले चरण में 16 मई से 14 जून तक 50 प्रतिशत डाक्टर गर्मी के अवकाश पर रहेंगे. इन डाक्टरों के ड्यूटी पर लौटने के बाद दूसरे चरण में 16 जून से 15 जुलाई तक 50 प्रतिशत डाक्टर अवकाश पर रह सकते हैं.
इस दौरान 50 प्रतिशत डाक्टरों का विभाग में मौजूद रहना अनिवार्य रहता है. फिर भी एक साथ फैकल्टी स्तर के 50 प्रतिशत डाक्टरों के अवकाश पर रहने के कारण मरीजों के इलाज का ज्यादा रेजिडेंट डाक्टरों पर ही होगा. एम्स में प्रतिदिन करीब 13 हजार मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं.
बढ़ सकते है सर्जरी कराने वाले मरीज
डॉक्टरों के छुट्टी पर जाने की सूचना के बाद अब कैंसर, किडनी, लिवर, दिल इत्यादि की गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज व सर्जरी फिर से प्रभावित हो सकती है, ऐसे में जिन मरीजों को सर्जरी करानी है उनकी संख्या में इजाफा हो सकता है.