यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कटनी जिला मुख्यालय में सागर पुलिया के नीचे बनी 50 फुट सड़क रातों-रात चोरी हो गई। सड़क का निर्माण रविवार देर शाम किया गया था। वहीं देर रात सड़क की चोरी हो गई।
दरअसल कटनी के सोशल मीडिया कटनी शहर की 50 फुट रोड चोरी होने की खबर वायरल हुई है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। दरअसल कटनी में फ्लाईओवर बनकर तैयार है। उसके नीचे रोड बनाने का काम ठेकेदार करवा रहा है। ब्रिज कॉर्पोरेशन ने कटनी के मिशन चौक में सागर अंडर ब्रिज के अंदर एक 50 फुट की रोड रात पर बनाकर तैयार की गई थी। जिसके चलते सुबह से लेकर दोपहर तक उस रोड के चलते काफी लंबा शहर में जाम भी लगा था। दूसरे दिन सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबर चलने लगी कि 50 फुट रोड चोरी हो गई है। लोग सोचने पर मजबूर हो गए की सड़क की चोरी कैसे हो सकती है।
तो यह है पूरा मामला
दरअसल रोड की लंबाई 50 फुट थी और चौड़ाई 12 फुट थी और ऊंचाई 1 फुट थी। जिस पर आने-जाने वाले वाहनों को काफी परेशानियां हो रही थी। इसके साथ ही अंडर ब्रिज के अंदर 1 फुट ऊंची रोड बनने से बड़े वाहन जैसे ट्रक, जेसीबी और फायर ब्रिगेड जैसी गाड़ियां नहीं निकल सकती थी। इसे देखते हुए ठेकेदार ने रोड को वहां से अलग कर दिया। लेकिन रोड बन कर तैयार थी तो लोगों ने रोड तो देखी लेकिन अलग करते समय किसी ने भी नहीं देखा। इसके बादसोशल मीडिया पर सुबह से यह खबर चलने लगी कि 50 फुट रोड चोरी हो गई है। सड़क के गायब होने पर ना प्रशासनिक अधिकारी का ठेकेदार ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह रोड लाखों की बताई जा रही है, लेकिन इस लाखों की कीमत की रोड का भुगतान कौन करेगा यह सवाल खड़े हो रहे हैं।वहीं यह सवाल और खड़ा हो रहा है कि बिना वास्तविक स्थिति की जांच किए बिना ही 50 फुट सड़क कैसे बना दी गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे