सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी बीच दोहरीघाट कस्बे के रामघाट पर शनिवार को नदी में 50 किलो वजन चांदी का शिवलिंग मिला है. लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. देखने वालों की भीड़ जुट रही गई है. कई लोग पूजा-पाठ करने में लगे हुए हैं. चांदी के शिवलिंग की कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी हैं.
मऊ के दोहरिघाट पर 50 किलो वजन चांदी का शिवलिंग को लोग अलौकिक बता रहे हैं. जानकारी के अनुसार दोहरीघाट कस्बे के भगवानपूरा निवासी राम मिलन साहनी शनिवार को नदी किनारे बर्तन धूल रहे थे. तभी उन्हें नदी में कुछ चमकता हुआ दिखाई दिया.
राम मिलन साहनी नाम के व्यक्ति ने पास जाकर देखा तो चमकती हुई चीज शिवलिंग थी. नदी में चांदी का शिवलिंग मिलने की खबर आस-पास के लोगों में फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
इसे भी पढ़ें – बीयर से शिवलिंग का अभिषेक, वीडियो वायरल होते ही मचा हंगामा, आरोपियों ने पहने थे जूते भी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
लोगों ने शिवलिंग को दोहरीघाट थाने को सौंप दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने इस 50 किलो के चांदी के शिवलिंग की कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी हैं. इस संबंध में मऊ पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि दोहरीघाट थाना क्षेत्र में नदी में एक व्यक्ति द्वारा चमकती हुई चीज दिखाई पड़ी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जब खोदकर निकाला गया तो वह शिवलिंग के रूप में था. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से थाने ले जाया गया, जहां पर उसे सम्मान रखा गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक