महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनने के बाद से उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच तनाव लगातार बना हुआ है. इसका नजारा आज महाराष्ट्र विधानसभा में साफ देखा गया.

दरअसल, मानसून सत्र के दौरान शिंदे गुट के विधायक और उद्धव गुट के विधायक एक-दूसरे के खिलाफ नारे लगा रहे थे, जिसके बाद दोनों आमने-सामने आ गए और भिड़ गए. उद्धव गुट के विधायकों ने शिंदे गुट पर नारे लगाते हुए ”50 खोखे-एकड़ ठीक है” जैसे नारे लगाए.

इन नारों के बाद शिंदे गुट ने भी नारेबाजी की और दोनों गुट विधानसभा भवन की सीढ़ियों पर ही आपस में भिड़ गए. इतना ही नहीं विपक्ष के विधायकों के हाथ में गाजर भी नजर आई. उनका मकसद एकनाथ शिंदे के गुट को चिढ़ाना था.

देखिए VIDEO-

बता दें कि पिछले दिनों दोनों गुटों के बीच तकरार हो चुकी है, हालांकि तब एकनाथ शिंदे ने विपक्ष से सदन में सीमा न लांघने को कहा था.

एकनाथ शिंदे ने भाजपा के सहयोग से बनाई सरकार
महाराष्ट्र में सियासी ड्रामे के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई. वहीं एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई.

https://www.youtube.com/watch?v=_R3G0s_8oGU&t=157s

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus