शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के बंगले पर 50 लाख की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरों ने 2 लाइसेंसी रिवाल्वर समेत 50 लाख रुपए का सामान चुरा लिया है। 50 लाख के माल में सोना, चांदी के जेवरात भी शामिल है।
दरअसल बागसेवनिया थाने के सामने विद्यानगर में चोरी हुई है। राजकुमार पटेल का पूरा परिवार सीहोर के बकतरा पैतृक गांव गया हुआ था। 12 सितंबर को राजकुमार पटेल की मां का निधन हुआ था। 12 से 16 सितंबर के बीच बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घर की बाउंड्री वॉल फांदकर चोर घर के अंदर घुसे थे। फिर घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर घर में दाखिल चोर हुए। घर में सीसीटीवी नहीं होने के कारण चोरों का अब तक सुराग नहीं लगा है।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। घर के आसपास तथा सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस ने बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। आशंका है कि चोरी में किसी परिचित का हाथ हो सकता है। पुलिस के अधिकारी भी मौके का निरीक्षण किया और संदिग्धों से पूछताछ के निर्देश दिए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें