देहरादून: उत्तराखंड में हरेला पर्व (Harela) के दौरान वृहद पौधारोपण अभियान चला जाएगा। प्रदेश भर में 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। 16 जुलाई से हरेला त्योहार शुरू होगा। शुरुआती तीन दिन में 25 लाख पौधे लगाए जाएंगे। सरकार ने इस संबंध में सभी जिला अधिकारियों को आदेश जारी किया है।

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, हरेला पर्व की शुरुआत 16 जुलाई 2024 से की जाएगी। शुरुआती तीन दिन के अंदर 25 लाख पौधे लगाए जाएंगे। हर जिले में अभियान के आयोजन के लिए संबंधित जिले के जिलाधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। जो जिला स्तरीय सभी संबंधित विभागों वन विभाग, कृषि विभाग, जलागम, शहरी विकास, आवास, ग्राम्य विकास, उद्योग, पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों की एक आयोजन समिति का गठन अपने स्तर से करेंगे।

पीआरडी जवानों को बड़ी सौगात: मानदेय में हुई इतने रुपए की बढ़ोतरी, आदेश जारी…

इनकी अध्यक्षता में समिति की बैठक होगी, जो कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर विभागों के दायित्व आदि के संबंध में फैसला लेगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि हरेला कार्यक्रम के दौरान 2 पौधे प्रति परिवार उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय विभाग जिम्मेदार होंगे। प्रदेश के लोगों को मुफ्त में पौधे दिए जाएंगे।

50% पौधे फलदार प्रजाति के लगाए जाएंगे

हरेला पर्व के दौरान इस अभियान के तहत फलदार प्रजाति के 50 प्रतिशत पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा चारा प्रजाति के पौधे भी लगाए जाएंगे। जिसका रखरखाव संबंधित विभाग, स्थानीय ग्रामीण, ग्राम पंचायतों व युवक मंगल दलों के माध्यम से किया जाएगा।

13 साल की मासूम बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या, BJP नेता पर FIR दर्ज

इन विभागों पौधे लगाने का लक्ष्य

वन विभाग को 17 लाख, उद्यान एवं कृषि विभाग को 16 लाख, आवास को 5, शहरी विकास को 4, जलागम को 2, पंचायती राज को 2, ग्राम्य विकास को एक, सिंचाई को एक, लोक निर्माण विभाग को एक, उद्योग विभाग को एक लाख पौधे लगाए जाने का टारगेट दिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m