झारखंड के रामगढ़ जिले में चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई. चोरी की इस वारदात ने सबको चौंका कर रख दिया. चोर ने इसे बेहद ही शातिर तरीके से अंजाम दिया था. अपनी पहचान छुपाने के लिए चोर ने मास्क और ग्लव्स पहन रखा था लेकिन उसकी महज एक गलती से पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पकड़ लिया.
दरअसल झारखंड के रामगढ़ निवासी व वेब्स होटल के मालिक संजीव चढ्ढा के घर से उनके पुराने नौकर आकाश धानक ने करीब 50 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने बडे़ ही प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया था. लेकिन चोर की जूते ने उसकी पहचान करा दी. होटल के मालिक संजीव चढ्ढा के घर में हुए लाखों की चोरी मामले में पुलिस को सीसीटीवी में मिले लाल जूते से आरोपी की पहचान कर ली.
Jharkhand: हेमंत 2.0 में ये बनेंगे मंत्री? जानिए कौन है रेस में शामिल
शादी समारोह में गया था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना 28 नवंबर की है, जब होटल मालिक संजीव चढ्ढा अपने परिवार के साथ शादी एक शादी समारोह में बाहर गए हुए थे. जिसका फायदा उठाते हुए आकाश ने उनके घर में घुसकर 20 लाख नगद और 30 लाख के सोने-चांदी के गहने पार कर लिए. सीसीटीवी फुटेज में चोर ने मास्क और ग्लव्स पहने दिख रहा था.
लाल जूते से हुई पहचान
पुलिस ने जब होटल मालिक से सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोर की पहचान करने को कहा जब फुटेज में लाल जूते दिखाई दिए, तो परिवार ने पुलिस को बताया कि ऐसा जूता उनका पुराना नौकर आकाश धानक पहनता था जिसके आधार पर पुलिस ने सुराग मिलने के बाद मध्य प्रदेश के सागर जिले में छापेमारी कर आकाश को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर की छत पर छिपाए बैग से 14 लाख 31 हजार रुपये कैश और चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए.
जुए में पैसे हारने के बाद की प्लानिंग
पूरे मामले को लेकर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि आकाश ने 8 वर्षों तक उनके घर में काम किया था. हाल ही में उसने जुए में पैसे हारने के बाद चोरी की योजना बनाई. पीड़ित होटल मालिक संजीव चढ्ढा ने पुलिस की तत्परता से अपनी संपत्ति वापस मिलने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया और टीम का बुके व शॉल से सम्मान किया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें