भुवनेश्वर. हमास और इजराइल के बीच छिड़ी जंग में हजारों भारतीय भी फंसे हुए हैं. अभी तक इस लड़ाई में दोनों तरफ से सैकड़ों जानें जा चुकी है. इजराइल और हमास के रुख को देखते हुए जंग के जल्दी खत्म होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे. इस जंग की वजह से ओडिशा के 50 नागरिक भी इजराइल में फंसे हुए हैं, जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 50 ओड़िया छात्र इजराइल के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे हैं. युद्ध की स्थिति के कारण छात्र अपने घरों से बाहर नहीं आ रहे हैं. युद्ध के सायरन के बाद वे बंकर के अंदर छिपे हुए हैं.

इजराइल की सेना ने उन्हें युद्ध सायरन की आवाज सुनकर तुरंत बंकर में प्रवेश करने का प्रशिक्षण दिया है. उन्हें 72 घंटे तक खाने-पीने का सामान तैयार रखने का आदेश दिया गया है.

इजराइल में फंसी अर्पिता पंडा के पिता रत्नाकर पंडा के मुताबिक जंग की खबर मिलने के बाद वे नियमित रूप से बेटी के संपर्क में हैं. हर दिन दो से तीन बार बात हो रही है. हालात में सुधार हुआ है और वह सोमवार से सहज होकर बातचीत कर रही है. अर्पिता वहां एरियल विश्वविद्यालय में केमिस्ट्री में पीएचडी कर रही हैं. उसके 16 अक्टूबर को भारत लौटने की उम्मीद है.
अर्पिता के पिता के मुतािबक वह हॉस्टल में रह रही है. एरियल विश्वविद्यालय से एक आतंकवादी को पकड़ा गया है. इजराइल सरकार छात्रों की पूरी मदद कर रही है. उन्हें शांति बनाकर रखने और डरने से मना किया गया है.