नई दिल्ली. बीमा पॉलिस का नवीनीकरण कराने के बहाने ठगी करने वाले चार लोगों को उत्तर पूर्वी जिले की साइबर सेल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय राहुल, 30 वर्षीय आमिर अंसारी, 22 वर्षीय कलीम अंसारी और 30 वर्षीय निखिल के रूप में की है. आरोपियों से सात मोबाइल फोन, 10 सिमकार्ड, सात एटीएम कार्ड, 11 चेकबुक और एक पासबुक बरामद हुई है. आरोपियों ने छह महीने में 50 से अधिक लोगों से ठगी की है.
उत्तर पूर्वी जिले की डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने मीडिया को बताया कि 22 जून को जिले के साइबर सेल थाने में एक शिकायत मिली. शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रीमियम का भुगतान न करने के कारण उसकी बीमा पॉलिसी बंद कर दी गई थी. करीब छह महीने बाद उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया. उसने खुद का बीमा कंपनी का अधिकारी बताकर दो लाख रुपये ठग लिए.