सुप्रिया पांडेय, रायपुर. मानसून की दस्तक के बाद भी प्रदेश में काफी हिस्सों में कम बारिश हुई है. प्रदेश के कई हिस्सों में 25 फिसदी बारिश कम बारिश हुई है. तो वहीं तीन-चार जिलों में 50 फिसदी कम बरसात हुई है.

सरगुजा, जशपुर, रायपुर में कम बारिश की वजह से उमस उमस बढ़ गई है. वहीं प्रदेश के बाकी क्षेत्रों में बारिश की स्थिति सामान्य है. मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के ऊपर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है, जो 4.5 किलोमीटर तक स्थित है. एक द्रोणिका राजस्थान से लेकर नॉर्थ वेस्ट बांग्लादेश तक स्थित है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

भारी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञानी एसपी चंद्रा ने बताया कि कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी बन रही है. हालांकि अब भी प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : नशा से आजादी पखवाड़े का हुआ समापन, साइकिल रैली में एएसपी के साथ अन्य बने भागीदार…