पुरूषोत्तम पात्र, देवभोग. आईजी आंनद छाबड़ा ने बुधवार को ओडिशा तीन सीमाओं से घिरे देवभोग ब्लॉक के सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण किया. सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आईजी छाबड़ा खोकसरा, उसरिपानी, बरहई व भतराभली सीमा पर लगे जांच नाका का निरीक्षण किया. पूरे समय ये जानने को कोशिश किया कि आखिर कड़ी चौकसी के बावजूद धान कैसे आ रहा है. छोटे रास्तों से धान चारपहिया के अलावा दुपहिया से आने की जानकारी के बाद आईजी ने 20 अतरिक्त जवानों की तैनाती करने के निर्देश एडिशनल एसपी सुखननंदन राठौर को दिया है.
इन 20 जवानों के साथ अब ई-30 के कुल 50 जवान सीमा पर लगेंगे. आईजी ने कहा है कि केवल नाके ही नहीं आस-पास के उन सभी छोटे रास्तों पर नजर रखेंगे, जहां से अन्य संसाधनों से ओड़िशा का धान प्रदेश पहुंच रहा है. देर शाम पुलिस, फूड, मंडी व राजस्व अफसरों की बैठक लेकर आईजी ने आवश्यक निर्देश दिए हैं.
592 बोरा धान जब्त
अब निगरानी टीम को 50 हथियार बंद जवान सुरक्षा देंगे. आईजी की मौजूदगी में संयुक्त टीम ने खोकसरा व जामगुरिया पारा से कुल 592 बोरा ओड़िशा का धान जब्त किया है.