रायपुर. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेसवार्ता कर महाधिवेशन के दूसरे दिन लाए गए संविधान संशोधन के संबंध में जानकारी दी. रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि, अंबिका सोनी की अध्यक्षता में संविधान संशोधन को लेकर एक समिति का गठन किया गया था. संशोधन को लेकर कई सुझाव सामने आए थे. कुल 85 संशोधन अनुमोदन के लिए रखे गए हैं. इन संशोधनों के कई पहलू हैं.

राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, सामाजिक न्याय और सामाजिक बदलाव के साथ कांग्रेस को नई क्रांति का ध्वजवाहक बनने का अवसर देना था. कांग्रेस अपने संविधान में सभी वर्ग का प्रतिनिधित्व देने के लिए संशोधन लेकर आए हैं. 50 फ़ीसदी आरक्षण दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संगठन में पद आरक्षित किया जाएगा. कांग्रेस में आधे लोग पचास साल की उम्र के होंगे. इसमें महिलाएं भी शामिल होंगी. बाकी बचे पचास फीसदी में भी जगह बरकरार रहेगी.

आगे उन्होंने बताया कि, कांग्रेस पार्टी का सारा डेटा डिजिटलाइज होगा. संगठन का यूनिट स्पष्ट होगा. बूथ कमेटी, पंचायत कमेटी, इंटरमिडियट कमेटी, ब्लॉक कमेटी, जिला कमेटी और राज्य कमेटी बनाई जाएगी.