कोरबा. विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड के स्थानीय बिजलीघर की सुरक्षा भगवान भरोसे हो गई है. इसलिए अब यहां कुछ भी हो रहा है. बीते 19 नवंबर की रात लगभग डेढ़ घंटे तक यहां शातिर चोरों ने डेरा डाला और कीमती सामान को देखने परखने के बाद उसे पार कर दिया. CCTV में चोरों की ये हरकत कैद हो गई है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये चोर करीब 50 की संख्या में हैं. सभी पहले परिसर में घुसे, फिर सामान देखने लगे. बाकायदा चोरों ने सामान को सलेक्ट किया और पसंद का सामान लेकर चलते बने. रात करीब 12:30 से 1:30 तक ये कारनामा यहां जारी रहा. मौके पर एक ट्रैक्टर भी नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि चोरों ने अपना पसंदीदा सामान उठाने के बाद इसके जरिए पार किया.
सीसीटीवी फुटेज में सभी चोरों के चेहरे पर नकाब नजर आ रहा है. पावर प्लांट में इस तरह की चोरी से बिजली अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं. जिस अंदाज में ये घटना हुई, उससे रात्रिकालीन ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मी काफी दहशत में हैं. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि सीएसईबी (CSEB) के द्वारा शिकायत मिलने पर सीएसईबी चौकी प्रभारी शिवकुमार धारी के द्वारा कार्रवाई की गई है. जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है. वहीं बाकी की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :
- Bank Server Down: 2 दिन ठप रहेगी UPI, क्रेडिट कार्ड, एनईएफटी, नेट बैंकिंग समेत कई सेवाएं, जानिए किस बैंक के ग्राहक होंगे परेशान…
- भाजपा के युवा नेता उज्जल दीपक को मिला यंग लीडर्स अवार्ड
- Margashirsha Purnima: मार्गशीर्ष पूर्णिमा कब है? इस दिन सफेद रंग की वस्तुओं का दान करने से मिलेगा लाभ…
- Rajasthan News: भाग्यश्री का राजस्थान प्रेम, ब्रांड एंबेसडर बनने की जताई इच्छा
- परमार दंपति सुसाइड केस: Congress ने बताया अपना समर्थक तो बीजेपी ने साधा निशाना, पूछा- 420 से कमाए करोड़ों रुपए क्या कांग्रेस नेताओं को मिल रहे थे?