बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में झूठे मामले में फंसाने के बाद धमकाकर 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने के मामले में एक चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है.
पूरा मामला बांदा के शहर कोतवाली में दर्ज हुआ है. आरोप है कि फर्जी शिकायत के आधार पर चौकी इंचार्ज और दो सिपाही एक व्यक्ति को घर से उठा ले गए. इसके बाद हवालात में डाल दिया. उसका आरोप है कि चौकी इंचार्च और सिपाहियों द्वारा उसे धमकी दी गई कि 50 हजार रुपए दो नहीं तो गांजा लगाकर जेल में सड़ा दूंगा.
इसे भी पढ़ें – Sex Racket चला रहा था BJP नेता, पुलिस ने पिज्जा हाउस पर मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले कॉलेज की 9 छात्राएं और 11 युवक
जानकारी के अनुसार मवई बुजुर्ग निवासी जानकी सहाय ने स्पेशल जज डकैती कोर्ट में 156/3 के तहत वाद दायर करते हुए बताया कि गांव के देशराज प्रजापति व दसुवा से अच्छे संबंध होने के वजह से सुख-दुख में सहयोग करता था. देशराज की पत्नी बीमार थी, इलाज के लिए उसने 3 लाख रुपए मांगे थे.
दर्ज हुए केस के मुताबिक गांव का दसुवा कृषि विश्वविद्यालय पुलिस चौकी का दलाल है. आरोप है कि दसुवा व चौकी इंचार्ज रोशन गुप्ता की मिलीभगत से देशराज ने एक फर्जी कहानी बनाई. इसके बाद चौकी इंचार्ज रोशन गुप्ता, हेड कांस्टेबल सतेंद्र कुमार सुबह करीब 8 बजे उसके घर पहुंचे और पकड़कर चौकी ले आए.
इसे भी पढ़ें – संदिग्ध परिस्थितियों में नौकरानी की हुई मौत, मुंह पर रखा था तकिया, जांच में जुटी पुलिस
वहां लाकअप में बंद कर दिया. जानकी का आरोप है कि देशराज प्रजापति, दसुवा, चौकी इंचार्ज रोशन गुप्ता, दीवान सतेंद्र गुप्ता व कांस्टेबल इंद्रजीत यादव ने गाली-गलौज कर उसे मारापीटा. चेक का दो लाख रुपया वापस मांगा. मना करने पर चौकी इंचार्ज ने कहा कि 50 हजार दो नहीं तो गांजा लगाकर जेल में सड़ा दूंगा.
आरोप है कि उसने रुपए जुटाकर पुलिस को दिए. पुलिस ने सुलहनामा बनवाकर छोड़ दिया. डेढ़ लाख 10 दिन में देने का आश्वासन देकर छोड़ दिया. उधर, बांदा कोतवाल अनूप दुबे का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर चौकी इंचार्ज रोशन गुप्ता समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. जांच की जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक