चीन खुद को गुलजार कर दुनिया को बीमार कर गया है. आज पूरा विश्व कोरोना वायरस की इस महामारी से जूझ रहा है. सबसे ताकतवर अमेरिका को इस वायरस से अधिक नुकसान हुआ है, क्योंकि वहां कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाया है. अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से 50 हजार लोगों की मौत हो गई है.
नई दिल्ली। अमेरिका में कोरोना महामारी की तस्वीर सबसे भयावह है. ताजा आकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 3 हजार 176 मरीजों की जान गई है. इस तरह अब तक अमेरिका में 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 23 हजार से अधिक है और 718 लोगों की जान जा चुकी है.
कोरोना वायरस से होने वाली मौतों और संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में अमेरिका ने स्पेन और इटली को पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका इस मामले में दुनिया का अग्रणी राष्ट्र बन चुका है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस से 3176 लोगों ने जान गंवाई है.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच गया है. मरने वालों की संख्या 718 हो गई है. अब तक 4 हजार 749 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है. कुल मिलाकर भारत में भी कोरोना वायरस के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते क्रम में है.