गाजियाबाद : गाजियाबाद के मुरादनगर में पुलिस एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी बदमाश मोनू उर्फ विशाल चौधरी मारा गया. वह मुरादनगर के मोबाईल व्यापारी मुकेश गोयल और बिजली ठेकेदार नवीन भारद्वाज हत्याकांड में शामिल था. इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
यह एनकाउंटर करीब 3:30 बजे मुरादनगर गंगनहर के चितौड़ा पुल के पास हुआ. पुलिस को सुबह से ही गंगनहर पटरी पर कुछ बदमाशों के दिखने की सूचना मिली थी. इसलिए पुलिस ने सुबह से गंगनहर रोड बंद किया हुआ था और बदमाशों की कांबिंग में जुटी हुई थी. बदमाश मोनू उर्फ विशाल चौधरी को क्रॉस फायरिंग में गोली लगी. उसे तुरंत मुरादनगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
उधर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद अजय मिश्र के मुताबिक, “दोनों घायल हवलदारों का इलाज डॉक्टरों की सघन निगरानी में चल रहा है. उनकी हालत खतरे से बाहर है.”
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने बताया कि कुख्यात बदमाश विशाल उर्फ मोनू पर हत्या हत्या के प्रयास रंगदारी और लूट जैसे करीब 13 मुकदमे दर्ज थे. दो हत्याओं में फरार होने के चलते उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान मोनू को गोलियां लगी और दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. तीनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया. मोनू को मृत घोषित कर दिया गया. मुठभेड़ में मोनू का अज्ञात साथी फरार होने में कामयाब हो गया.